केरल में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के तीन मामलों की पुष्टि
नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। केरल में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। सोमवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के मामलों की पुष्टि करते हुए लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया है। दक्षिण केरल के एक जिले में एक तालाब में नहाने वाले तीन लोगों को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस से पीड़ित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने जानवरों को नहलाने या धोने के लिए रुके हुए पानी का उपयोग करने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। ऐसे पानी के संपर्क के बाद गंभीर सिरदर्द, बुखार, मतली, उल्टी या गर्दन में अकड़न हो तो चिकित्सकीय सहायता लेने का भी परामर्श जारी किया गया है।
अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस, एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है, जो आम तौर पर रुके हुए या बहते पानी के संपर्क में रहने वालों को प्रभावित करती है। जागरूकता प्रयास और निवारक उपाय तेज किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी की रोकथाम, निदान और उपचार पर राष्ट्रीय दिशा निर्देश जारी किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज