2030 तक एक लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने की याेजना है : मनाेहर लाल खट्टर

 


नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय उर्जा मंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने कहा कि साै दिनाें में हमने नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान तैयार कर लिया है। पंद्रह दिनाें के भीतर इसकी विधिवत घाेषणा कर दी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि देश काे वर्ष 2030 तक 425 गीगावाट व 2032 तक 458 गीगावाट इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन की याेजना है। उन्हाेंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनाें के चार्जिंग के लिए अभी तक देश में 34 हजार चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जबकि 2030 तक एक लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने की याेजना है। प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के तीसरे के कार्यकाल के पहले साै दिन के दाैरान कार्ययाेजना काे लेकर केंद्रीय उर्जा मंत्री मनाेहर लाल खट्टर साेमवार काे पत्रकाराें काे संबाेधित कर रहे थे। इसके पहले उन्हाेंने यहां कुतुब इंस्टीयूटशनल एरिया में स्थित नादर्न रीजनल पावर कमेटी (एनआरपीसी) परिसर में पावर ग्रिड साइबर सुरक्षा प्रणाली का उद्घाटन किया।

इस माैके पर केंद्रीय उर्जामंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने कहा कि देश की उर्जा प्रणाली की सुरक्षा की जरूरत काे ध्यान में रखकर साइबर सुरक्षा प्रणाली अपनाई जा रही है। उन्हाेंने अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले दिनाें हुए साइबर अटैक की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह के खतराें काे टालने के लिए साइबर सिक्याेरिटी की जरूरत है। उन्हाेंने कहा कि पावर ग्रिड सिस्टम काे बचाने के लिए कार्यरत तकनीकी टीम केंद्र ही नहीं राज्याें के पावर ग्रिड पर हमलाें से रक्षा करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह