विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन क्षेत्रीय आयोग का चार दिवसीय सम्मेलन शुरू
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन क्षेत्रीय आयोग का चार दिवसीय 33वां सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने इसके उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। यह कार्यक्रम 16 नवंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन में 24 सदस्य देशों के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भौतिक रूप से भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मौके पर राज्य मंत्री (एफएएचडी), डॉ. एल मुरुगन भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के तौर पर विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डा. मोनिक एलोइट, एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. बाओक्सू हुआंग, भारत सरकार के पशुपालन आयुक्त डा. अभिजीत मित्रा और एशिया और प्रशांत, जापान के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधि डॉ. हिरोफुमी कुगिता ने हिस्सा लिया।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय को भारतीय प्रतिनिधि का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्होंने भारत और विश्व स्तर पर पशुधन स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने वाले राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन के तहत वन हेल्थ के महत्व पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल