श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी संपूर्ण विश्व मानस होगा : स्वामी अड़गड़ानंद

 


- विश्व हिन्दू परिषद ने स्वामी अड़गड़ानंद को अयोध्या के लिए किया आमंत्रित

मीरजापुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद ने गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज को देकर आमंत्रित किया।

विश्व हिन्दू परिषद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम सवंत 2080, 22 जनवरी 2024 को आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत संतो को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। इस क्रम में सतेशगढ़ आश्रम के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज व कबीर मठ के सौरभ महाराज को आमंत्रित किया गया। स्वामी अड़गड़ानंद महाराज आमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नचित्त होते हुए कहा की 22 जनवरी एक ऐतिहासिक कालखंड होगा जिसका साक्षी पूर्ण विश्व मानस होगा। मेरा आशीर्वाद इस पुनीत कार्य के लिए सदैव है। मेरे आदेशानुसार नारद महाराज इस पुण्य कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।

इस दौरान विहीप के विभाग संगठन मंत्री अमित, विभाग मंत्री डा. जयदीप, जिला सयोंजक मीरजापुर प्रवीण, जिला सहमंत्री अभिजीत, भोलेश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर//बृजनंदन