जम्मू-कश्मीर: सुंजवान सैन्य स्टेशन के बाहर आतंकवादियों ने की गोलीबारी, जवान घायल

 


जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जम्मू के सुंजवान सैन्य स्टेशन के बाहर सोमवार को संतरी पाेस्ट काे निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह हमला करीब 11ः00 बजे हुआ, जिसमें आतंकवादियों द्वारा 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड द्वारा संचालित संतरी पोस्ट को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की और इलाके में तुरंत बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता