दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं 18 अप्रैल को एक घंटे रहेंगी बंद
Apr 16, 2024, 18:35 IST
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में रेलवे की पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सभी सेवाएं 18 अप्रैल को एक घंटे तक अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीडन कार्य के लिए दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं; जैसे- आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं 18 अप्रैल की रात्रि 00.15 से 01.15 बजे तक एक घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन