आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में तेलंगाना डीजीपी निलंबित
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने रविवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना में अभी राज्य में गिनती चल ही रही थी कि इसी के बीच हैदराबाद में फूलों के गुलदस्ते के साथ डीजीपी अंजनी कुमार तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष व उम्मीदवार रेवन्थ रेड्डी को गुलदस्ता देने पहुंच गए थे। डीजीपी अंजनी कुमार के इस कदम का चुनाव आयोग ने आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन माना।
अंजनी कुमार रविवार सुबह तेलंगाना पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ मौजूद थे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब चुनाव आयोग ने निलंबन की त्वरित कार्रवाई कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/आकाश