तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से की मुलाकात
Jul 4, 2024, 16:24 IST
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आए रेवंत रेड्डी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और तेलंगाना से संबंधित मामलों पर चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज