तेलंगाना विस चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार शाम को 45 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने जुबली हिल्स सीट से मो. अजहरुद्दीन को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि पूर्व सांसद मधु गौड़ साक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से मैदान में उतारा है। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से 100 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की थी। इसमें 55 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / आशुतोष/प्रभात