गाजियाबाद में तेजस एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी, हादसे की जांच के आदेश

 
























गाजियाबाद, 07 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर इसको मरम्मत के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना के बारे में छानबीन कर रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/पवन