तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा : तेजस्वी यादव
देवघर (झारखंड), 24 मई (हि.स.)। राजद नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को देवघर में इंडी गठबंधन की रैली में शामिल हुए। उन्होंने गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए वोट मांगे। साथ ही देवघर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर लोगों को नौकरी देने की बात कही।
तेजस्वी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। मैं कहता हूं तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार आई तो लोगों का मिजाज होगा टनाटन-टनाटन, एक लाख रुपये आएगा खटाखट-खटाखट, नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट और भाजपा हो जाएगी सफाचट। राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं निकलता है। मोदी ने 10 साल में झारखंड के लिए क्या किया यह नहीं कहा, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर के लोगों को ठगना चाहते हैं।
तेजस्वी ने मोदी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेगी। तेजस्वी ने कहा कि जब नौकरी नहीं हुई तो शादी कहां से होगी और जब शादी नहीं होगी को वे मंगलसूत्र कहां से पहनाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी 17 महीने की सरकार बनी तो उन्होंने पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया है। इनमें से कुछ लोगों ने भी शादी की होगी तो उन्होंने मंगलसूत्र पहनाया है। इस तरह से हमने तो मंगलसूत्र देने का काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/चंद्र प्रकाश