अमरावती के विकास के लिए बजट में 15 हजार करोड़ रुपये के आवंटन को टीडीपी ने बताया आंध्र प्रदेश के लिए खुशखबरी
अमरावती, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय बजट 2024-25 के भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने केंद्र सरकार की ओर से अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के आवंटन का भरोसा दिलाये जाने का स्वागत किया गया है। आईटी मंत्री और टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने इसे आंध्र प्रदेश के लिए खुशखबरी बताया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश की राजधानी के निर्माण और राज्य को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के निर्माण और पोलावरम की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पूर्ण समर्थन प्रदान करने के ऐलान पर संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की ओर से हम बजट में 15 हजार करोड़ रुपये आवंटित करने, आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए एनडीए सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं।
वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए विशेष सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए धन आवंटित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव / सुनीत निगम