आईएएस तरुण पिथोड़े ने सीएक्यूएम के पूर्णकालिक सदस्य-सचिव के रूप में संभाला पदभार
Oct 23, 2025, 19:32 IST
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के सदस्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया।
सीएक्यूएम के बयान के अनुसार वे भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। तरुण पिथोड़े को आठ सितंबर 2029 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पांच वर्षों के समग्र कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। पिथोड़े ने
अरविंद कुमार नौटियाल, आईआरएसएमई (1992) का स्थान लिया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी