प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर अपना ही पाखंड उजागर कर रहे भगवंत मान : तरुण चुग
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किए गए व्यक्तिगत हमले को अशोभनीय करार दिया।
चुग ने कहा कि मान, जो हर समय पंजाब में अपने तथाकथित नशे के खिलाफ युद्ध का बखान करते हैं, उन्हें पहले अपने ऊपर बार-बार लगने वाले गंभीर आरोपों का जवाब देना चाहिए। जिन पर खुद शराब के दुरुपयोग को लेकर सार्वजनिक मंचों पर सवाल उठते रहे हों वे नैतिकता का दावा नहीं कर सकते।
तरुण चुग ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि
मोदी सरकार ने पंजाब में 347 स्कूलों के लिए पीएम श्री योजना के तहत 300 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की और इसका श्रेय आज आदमी पार्टी खुद लेने का नाटक करती है। उन्होंने
दावा किया कि पंजाब के 28 स्कूलों में कोई टीचर नहीं, 35 में सिर्फ एक टीचर है। 40 से ज्यादा प्रिंसिपल, हेडमास्टर पद खाली है, कॉलेज, यूनिवर्सिटी तक खंडहर बन रही हैं। छात्र जान हथेली पर लेकर हॉस्टल में रहते हैं। वहीं, पंजाब के मंत्री केवल ट्वीट-वीर हैं।
उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री सारी दुनिया देख चुकी। आज पंजाब पूछ रहा है कि ड्रग्स के खिलाफ जंग की असल शुरुआत पंजाब विधानसभा के सभी विधायकों के साथ उनके डोप टेस्ट से होनी चाहिए।
चुग ने पूछा कि क्या यही वह नैतिक दृष्टि है जिसे मान पंजाब के युवाओं को देना चाहते हैं- दूसरों के निजी जीवन पर हमला करना और अपने ही आचरण पर ईमानदार जवाब देने से बचना। उन्होंने मांग की कि मान प्रधानमंत्री और देश से माफी मांगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी