पंजाब के 35 लाख से अधिक बुजुर्ग, विधवाएं और दिव्यांग भुगत रहे हैं मान सरकार की नाकामी : भाजपा

 


नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि पंजाब में 35 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों और जरूरतमंदों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का महीनों तक रोका जाना आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार की घोर संवेदनहीनता और प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट प्रमाण है। पेंशन नागरिकों का अधिकार और सम्मान से जीवन जीने का आधार है। इसे रोकना या टालना सीधे-सीधे लोगों की गरिमा पर हमला है। सरकार को तत्काल सभी लंबित पेंशन जारी करनी चाहिए।

तरुण

चुग ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि `ईमानदार और गरीब-हितैषी शासन के दावों के साथ आआपा पंजाब की सत्ता में आई थी, लेकिन हकीकत यह है कि सबसे कमजोर वर्गों को समय पर उनका हक तक नहीं मिल पा रहा। 1,500 रुपये की मामूली मासिक पेंशन भी समय पर न दे पाना इस सरकार की प्राथमिकताओं और क्षमता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।'

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार वित्तीय संकट का बहाना बनाना शासन की विफलता की स्वीकारोक्ति है। यदि राज्य की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है तो जनता से इतने अवास्तविक वादे क्यों किए गए। घोषणाओं की राजनीति और वित्तीय अनुशासन की कमी का सीधा बोझ आज पंजाब के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों पर डाला जा रहा है।

चुग ने कहा कि `पेंशन संकट आआपा की टूटती गारंटियों की एक कड़ी है। सत्ता में आने से पहले पंजाब की हर महिला को 1,000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ, किसानों से किए गए फसलों पर टॉप-अप और आय सुरक्षा के दावे जमीन पर गायब हैं, युवाओं को रोजगार देने के वादे केवल फाइलों और विज्ञापनों तक सीमित हैं और नशामुक्त पंजाब का दावा हालात से उलट नजर आ रहा है। आआपा ने उम्मीदों की राजनीति की लेकिन डिलीवरी में पूरी तरह विफल रही।'

चुग ने कहा कि पेंशन नागरिकों का अधिकार और सम्मान से जीवन जीने का आधार है। इसे रोकना या टालना सीधे-सीधे लोगों की गरिमा पर हमला है। सरकार को तत्काल सभी लंबित पेंशन जारी करनी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी