तंजानिया की राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

 


नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

इससे पहले तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान हसन ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने दोनों देशों के बीच दशकों से मौजूद उत्कृष्ट संबंधों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई की इस यात्रा से राजनीतिक और आर्थिक विकास और सहयोग के लिए नए रास्ते खुलेंगे। इससे दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

इसके बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। हसन भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/मुकुंद