तंजानिया की नेशनल असेंबली की स्पीकर ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की
Jul 24, 2024, 20:59 IST
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की अध्यक्ष और तंजानिया की नेशनल असेंबली की स्पीकर डॉ तुलिया एक्सन ने बुधवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, इस दौरान भारत और तंजानिया के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों पर चर्चा हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने में संसदीय आदान-प्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
उपराष्ट्रपति ने अतिथि स्पीकर को आईपीयू के अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव पर बधाई दी और आईपीयू में भारत की अधिक भागीदारी और भारतीय संसद और आईपीयू के बीच सहयोग का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / आकाश कुमार राय