सूरत रेलवे स्टेशन पर भीड़ में दबकर मृतक के परिजनों को सरकार देगी 10 लाख रुपये की सहायता

 


- सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भीड़ में घुटन से हुई थी मौत

- रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने हाई लेवल मीटिंग के बाद की घोषणा

सूरत, 12 नवंबर (हि.स.)। सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ताप्ती गंगा ट्रेन में चढ़ने के दौरान भीड़ के कारण मची अफरातफरी और घुटन से मृत यात्री के परिजनों को रेलवे 10 लाख रुपये की सहायता देगी। रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने शनिवार देर रात तक रेलवे अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

त्योहारों पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के कारण पिछले 3-4 दिनों से सूरत रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। खासकर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में तो एक-एक बोगी में 500 से अधिक लोग अंदर जाने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करते देखे जाते हैं। इससे प्लेटफार्म पर भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन जाता है। शनिवार को बिहार की ओर जाने वाली ताप्ती गंगा ट्रेन में भी यही माहौल था। अत्यधिक भीड़ के कारण 4-5 लोग घुटन के शिकार हो गए और प्लेटफार्म पर बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने उन्हें सीपीआर दिया। बाद में उन्हें स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। इनमें अंकित सिंह (36) नामक युवक की मौत हो गई।

अंकित सूरत के लालदरवाजा में रहता था और हीरा कारखाना में काम करता था। शनिवार को वह अपने भाई के साथ सूरत स्टेशन से भागलपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था। घटना की जानकारी होने पर रेल राज्य मंत्री सूरत के स्मीमेर अस्पताल पहुंची और घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की। इसके बाद देर शाम उन्होंने एक हाईलेवल मीटिंग कर हालात की समीक्षा की।

सूरत के अठवालाइन्स स्थित सर्किट हाउस में केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सूरत जिला कलक्टर आयुष ओक, रेलवे विभाग की पुलिस अधिकारी सरोज कुमारी, रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में उन्होंने क्राउड मैनेजमेंट संबंधी जानकारी हासिल करने के बाद दिवाली से लेकर आगामी चार दिनों तक विशेष ट्रेनों के चलाने की घोषणा की।

बैठक में मुंबई विभाग की ओर से 8 विशेष ट्रेन अलग-अलग दिशाओं में चलाने, विस्तृत प्रतीक्ष सूची साफ करने ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने, बुकिंग ऑफिस पर लंबी कतार घटाने के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर शुरू करने, सूरत में तीन काउंटर और 9 शिफ्ट बढ़ाने का निर्णय किया गया। 7 नवंबर से पहले 29 शिफ्ट वाला 11 काउंटरों की तुलना में 38 शिफ्ट के साथ 14 काउंटर किया गया है।

पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थलों के लिए फेस्टिवल विशेष ट्रेनों की 33 जोड़ी की कुल 380 ट्रीप्स हाल चलाई जा रही है, इसमें बढोतरी कर 13 विशेष ट्रेनों की ट्रीप्स की दूरी बढाई गई है। सूरत, उधना और भेस्तान से करीब 17 जोड़ी ट्रेन रवाना हो रही है। केन्द्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने बताया कि छठ पूजा को लेकर चार दिनों तक अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत