चुनाव प्रचार खर्च में विसंगति पाये जाने पर सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार को नोटिस
मुंबई, 03 मई (हि.स.)। पुणे जिले में बारामती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कविता द्विवेदी ने दो उम्मीदवारों, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार को चुनाव खर्च में विसंगति पाये जाने पर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में दोनों उम्मीदवारों को दो दिन तक खुलासा करने का आदेश दिया है। यदि दो दिन के भीतर इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो इस विसंगति को स्वीकार्य मानकर यह व्यय उनके खाते में दर्शा दिया जाएगा।
बारामती निर्वाचन क्षेत्र में वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की उम्मीदवार हैं। सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी हैं। दोनों बारामती संसदीय क्षेत्र में आमने-सामने चुनाव लड़ रही हैं। सुप्रिया सुले के चुनाव प्रचार खर्च में 1.3 लाख रुपये की, जबकि सुनेत्रा पवार के चुनाव खर्च में 9.10 लाख रुपये की विसंगति पाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत