बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बोले- अध्यात्मिक अनुभव के लिए हर वर्ष आते हैं धाम

 




































बदरीनाथ धाम, 31 मई (हि.स.)। तमिल और हिन्दी फिल्मों के मसहूर अभिनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।

इस अवसर पर अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आते हैं। बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जाएंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न सुपर स्टार रजनीकांत बदरीनाथ धाम पहुंचे। भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद वह केदारनाथ दर्शन को पहुंचेंगे।

फिल्म स्टार रजनीकांत सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम पहुंचे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उसके पश्चात बदरीनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने फिल्म स्टार को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

बदरीनाथ में इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेता रजनीकांत ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम ऋषिकेश से केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा के लिए निकले थे। देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंद प्रयाग जोशीमठ होते हुए शुक्रवार को सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/वीरेन्द्र