छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने जवानों पर चलाई गोली, मुठभेड़ शुरू
सुकमा/रायपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के करकनगुड़ा में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने मुठभेड़ की पुष्टि की है । उन्होंने बताया है कि नक्सली कमांडर हिडमा और देवा की बटालियन नंबर -1 के साथ जवानो की मुठभेड़ हुई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह जवानों को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा के जगंलों में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद डीआरजी और कोबरा के जवान सर्चिंग के लिए निकले। करकनगुड़ा के जगंल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। बीजीएल दागे। जवान भी उसका जवाब फायरिंग से दे रहे हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। किसी के हताहत या घायल होने की अभी जानकारी नहीं मिली है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा