भारत ने भारतीय नागरिक से जब्त किए गए दो गुरु ग्रंथ साहिब वापस देने के लिए कतर को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। भारत ने बुधवार को कहा कि कतर के अधिकारियों ने बिना मंजूरी के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने से संबंधित मामले में एक भारतीय नागरिक से जब्त किए गए दो श्री गुरु ग्रंथ साहिब दोहा स्थित भारतीय दूतावास को सौंप दिए हैं। भारत इसके लिए कतर सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता है।
कतर या अन्य देशों में भारतीय नागरिकों से अपील की कि वे “सभी मामलों में स्थानीय कानूनों और नियमों का ईमानदारी से पालन करें।”
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कतर के अधिकारियों ने आज दोहा स्थित हमारे दूतावास को श्री गुरु ग्रंथ साहिब (दो सरूप) सौंप दिए हैं, जो एक भारतीय नागरिक से लिए गए थे। यह मामला बिना अनुमति के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने से जुड़ा है। हम इसके लिए कतर सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम कतर या अन्य देशों में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे सभी मामलों में स्थानीय कानूनों और नियमों का ईमानदारी से पालन करें।“
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज