विनेश फोगाट मामले में खेल मंत्री संसद में देंगे बयान

 


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। विपक्षी सांसदों ने बुधवार काे लोकसभा में पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य ठहराए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लाेकसभा में कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री आज दोपहर 3 बजे इस मामले पर बयान देंगे। महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब विनेश फोगाट कुश्ती का अपना फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।

विनेश फोगाट को 50 किलाेग्राम वर्ग में बुधवार काे फाइनल मुकाबला खेलना था। फोगाट को तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है। इस वजह 50 किलाेग्राम वर्ग में होने वाला फाइनल मुकाबला नहीं होगा। विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने का मामला आज संसद में भी उठाया गया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर खेल मंत्री से जवाब मांगा है।

संसद की कार्यवाही के दौरान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया। विपक्ष ने संसद में 'खेल मंत्री जवाब दो' के नारे भी लगाए। विनेश फोगाट मामले में संसद में हुए हंगामे के बाद अब खेल मंत्री इस पूरे मामले को लेकर आज दोपहर तीन बजे अपना बयान देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज