भीषण गर्मी में स्पाइसजेट फ्लाइट का एसी हुआ खराब, कई यात्रियों की बिगड़ी तबीयत
नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइट में बदइंतजामी का मामला सामने आया है। नई दिल्ली से दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 486 के यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले विमान के अंदर बैठना पड़ा, जिससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस एयरलाइन से सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि मैं स्पाइसजेट से नई दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन करने के बाद उन्होंने एक घंटे तक एयर कंडीशनिंग चालू नहीं किया। इसकी वजह से फ्लाइट के अंदर का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। यात्री ने बताया किे जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर कंडीशनिंग चालू किया गया...। हालांकि, एयरलाइन कंपनी की ओर से फिलाहाल कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज