मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच 28 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन, कुल 314 ट्रिप लगाएगी

 


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा तथा गर्मियों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रेलगाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक विशेष ट्रेन 28 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर डेढ़ बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05220- आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर दैनिक विशेष ट्रेन 29 जुलाई से एक जनवरी 2025 तक आनंद विहार से प्रतिदिन सुबह 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुरा, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. डीडी उपाध्याय, प्रयागराज ओर गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहरेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव