उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा : अमित शाह

 


देश में कोई ताकत सीएए को नहीं हटा सकती

कन्नौज, 08 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा एवं बसपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातिवाद के आधार पर हमेशा जनता को ठगने वाली सपा और कांग्रेस की जोड़ी का जनता सूपड़ा साफ करने वाली है।

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने गरीबों व वंचितों को घर,बिजली,सिलिंडर जैसी सभी सुविधाएं देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। इसी का परिणाम है कि समाज का हर वर्ग मोदी को 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है।

देश में कोई ताकत सीएए को नहीं हटा सकती

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सीएए कानून लेकर आए हैं, जिससे देश में आए हिन्दू,सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। राहुल गांधी और अखिलेश सीएए को हटाने के दावे कर रहे हैं, लेकिन सत्य यह है कि राहुल तो क्या देश में कोई ताकत सीएए को नहीं हटा सकती है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टियों ने 70 वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के 5 वर्षों के अंदर ही भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। वोट बैंक की राजनीतिक के कारण अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को धराशायी कर, जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि धारा 370 के हटने से देश के बाकी राज्यों को क्या मतलब? मगर भारत के हर राज्य का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपने प्राण न्योछावर कर सकता है। उन्होंने कहा कि 10 साल तक सपा-बसपा के सहयोग से यूपीए की सरकार चली। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में आए दिन देश में आतंकवादी हमले होते थे और कांग्रेस कोई कार्रवाई नहीं कर पाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक कर 10 दिन के अंदर उरी और पुलवामा का जवाब दिया और आतंकवाद का सफाया किया।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए, सपा ने 84 कोस परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाया, संकटमोचन में बम धमाके करने वालों को छुड़वाने का काम किया और जब राज्य में दंगे हो रहे थे, तो अखिलेश यादव सैफई में महोत्सव मना रहे थे। अखिलेश यादव कल्याण सिंह जैसे नेता को अपने घर से 500 मीटर दूर श्रद्धांजलि देने नहीं गए, मगर 500 किलोमीटर दूर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गए।

अमित शाह ने कहा कि कोरोना के समय अखिलेश यादव और डिम्पल यादव को कन्नौज की याद नहीं आई थी, मगर सुब्रत पाठक ने कन्नौज की जनता के बीच रहकर, लोगों की सेवा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कर, कोरोना के डर को खत्म करने का काम किया। पहले अखिलेश यादव कोरोना के टीके पर प्रश्न खड़े कर रहे थे, मगर जनता के टीकाकरण करवाने के बाद, अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ जाकर टीकाकरण करवाया। अगर देश और प्रदेश में विपक्ष सत्ता में होती तो लाशों के ढेर लग जाते, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना से सुरक्षित करने का काम करके दिखाया है।

गृहमंत्री ने जनसभा में कहा कि सपा की स्थिति यह है कि उनकी बैठक में ही आपस में लड़ाई होती है। सपा को बाहर से लड़ने वाला कोई नहीं चाहिए, सपा के अंदर ही लड़ाई चल रही है। एक तरफ इंडी गठबंधन के नेता अपने बेटी-बेटों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे किसानों, युवाओं, माताओं और गरीबों का कल्याण करना चाहते हैं। गठबंधन के लोग आतंकवादियों को क्लीन चीट दे रहे हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकारों के दौरान जनता को पलायन करना पड़ता था, लेकिन योगी जी के शासन में माफियाओं को पलायन करना पड़ रहा है। केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गन्ना किसानों के भुगतान को समय से करना प्रारंभ किया है।

अमित शाह ने कन्नौज की जनता से अपील की कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और देश को दुनिया में नंबर 1 बनाना है। चाहे जी20 हो, चंद्रयान को दक्षिण ध्रुव पर भेजना हो,सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करना हो, उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट और एक्स्प्रेस वे का जाल बिछाना हो,सिंचाई की बढ़ोतरी करनी हो और करोड़ों गरीबों के जीवन में नया विश्वास पैदा करना हो यह काम केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, यूपी कैबिनेट मंत्री जेपीएस राठौर और कन्नोज से लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश