अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री की मौत से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री सदमे में

 


हैदराबाद , 5 अक्टूबर (हि.स.)। तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता एवं कॉमेडियन राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री की शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई।

अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की 38 वर्षीय बेटी गायत्री को देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद से हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया । लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के बाद कुछ ही देर में उनका निधन हो गया।

राजेंद्र प्रसाद उस समय एक फिल्म सेट पर थे जब उन्होंने अपनी बेटी गायत्री की हालत के बारे में सुना ।

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट कर करते हुए कहा कि गायत्री की दुखद मौत न सिर्फ उनके करीबियों के लिए बल्कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी सदमा है।

उल्लेखनीय है कि गायत्री के परिवार में उनकी बेटी साई तेजस्विनी हैं, जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया है। उनके निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है ।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी