सौरव गांगुली ने किया बुद्धदेव भट्टाचार्य को याद, कहा - क्रिकेट के दीवाने थे
कोलकाता, 9 अगस्त (हि.स.) । पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को याद करते हुए कहा कि भट्टाचार्य क्रिकेट के बड़े दीवाने थे।
शुक्रवार को गांगुली ने कहा कि भट्टाचार्य हमेशा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जानने को उत्सुक रहते थे। उन्होंने बताया, बुद्ध बाबू क्रिकेट के दीवाने थे। वह मैचों से पहले और बाद में मुझसे बातचीत करते थे और हमारे प्रदर्शन पर चर्चा करते थे।
गांगुली ने यह भी बताया कि भट्टाचार्य को क्रिकेट के इतिहास की गहरी जानकारी थी। उन्होंने कहा, उन्हें खेल के नियमों और बंगाल व देश के क्रिकेट के इतिहास की अच्छी समझ थी। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।
गांगुली ने बताया कि भट्टाचार्य को फिल्मों और किताबों पर चर्चा करना भी पसंद था। उन्होंने कहा, उनसे मिलना हमेशा सुखद अनुभव होता था।
गांगुली ने याद किया कि 2003 विश्व कप के बाद जब राज्य ने उन्हें सम्मानित किया, तब भट्टाचार्य वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, जब भी हम मिले, उन्होंने मेरे और मेरे परिवार की खैरियत पूछी, लेकिन कभी राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं की।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / संतोष मधुप / संजीव पाश