लालकृष्ण आडवाणी से सर्बानंद सोनोवाल ने की मुलाकात
Feb 10, 2024, 16:47 IST
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से शनिवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। हाल में आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर सोनोवाल ने उनको बधाई दी।
मुलाकात के बाद सोनोवाल ने पत्रकारों से कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की आजीवन प्रतिबद्धता और जनता के कल्याण के प्रति समर्पण ने भाजपा और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत किया है। उनके आशीर्वाद ने हमें हमेशा राष्ट्र निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन