पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में एसकेएम करेगी भाजपा का विरोध
नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करेगी।
एसकेएम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में 'कॉर्पोरेट भगाओ, भाजपा को सजा दो, देश बचाओ' अभियान शुरू करने का निर्णय किया गया है। बीते वर्षों में भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छल किया है। ऐसे में एसकेएम ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह भाजपा के खिलाफ मतदान करें।
एसकेएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों पर तीन किसान विरोधी कानून थोपे थे, जिसके विरोध में किसान संगठनों ने 380 दिनों तक लंबा आंदोलन चलाया था। इस आंदोलन के दौरान 725 किसान शहीद हुए थे। इसके लिए केन्द्र सरकार ही जिम्मेदार है।
एसकेएम ने अपने बयान में कहा कि किसान आंदोलन शुरू होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं के साथ तीन दौर की बातचीत की। इस वार्ता में मंत्री की भूमिका किसान विरोधी और बेहद नकारात्मक रही, जिसके कारण वार्ता विफल रही। इसलिए एसकेएम नरेन्द्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल