सीतारमण ने लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की

 


ताशकंद/नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वित्‍त मंत्रालय ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को ताशकंद में भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले सीतारमण ने अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान समरकंद स्टेट यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया। इसके अलावा उन्‍होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 24-28 सितंबर तक उज्बेकिस्तान की 5 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वो एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगी। सीतारमण के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर