तेलुगु भाषी राज्यों में बाढ़ के नुकसान पर शिवराज सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा रिपोर्ट
Sep 11, 2024, 20:29 IST
नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने कई क्षेत्रों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलुगु राष्ट्र का दौरा किया और बाढ़ के नुकसान पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज कृषि मंत्री शिवराज ने बुधवार को दिल्ली में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मुद्दे को शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर अपने कार्याल माध्यम से पोस्ट की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीमें जल्द ही बाढ़ का जायजा लेंगी और केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव