पूर्व आईपीएस शीलवर्धन सिंह ने यूपीएससी सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

 


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक और 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी शीलवर्धन सिंह ने सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के मुख्य भवन के सेंट्रल हॉल में यूपीएससी के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें यूपीएससी के अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी ने शपथ दिलाई।

केंद्र सरकार ने 11 जनवरी को पूर्व आईपीएस अधिकारी शीलवर्धन सिंह को यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया था। यूपीएससी के सदस्य के रूप में सिंह का कार्यकाल उनके कार्यालय में प्रवेश करने की तारीख से शुरू होगा। उनकी नियुक्ति की अवधि भारत के संविधान के अनुच्छेद 316(2) के प्रावधानों के अनुसार विनियमित की जाएगी और सेवा की शर्तें समय-समय पर संशोधित यूपीएससी (सदस्य) विनियम 1969 द्वारा शासित होंगी।

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अधिकारियों के चयन के लिए प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

शीलवर्धन सिंह एक अनुभवी खुफिया विशेषज्ञ हैं, जो रणनीतिक सोच, वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य और आंतरिक सुरक्षा में विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। उन्हें वर्ष 2004 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और वर्ष 2010 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन