सरसंघचालक भागवत ने पटना में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों की समीक्षा की
पटना, 02 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने चार दिवसीय पटना प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को कई प्रमुख बैठकों में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दक्षिण बिहार के प्रमुख पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों से बातचीत की। डॉ. भागवत ने संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त सांगठनिक तैयारियों की समीक्षा भी की।
संघ के प्रचार विभाग के अनुसार डॉ. भागवत ने स्वयंसेवकों की जिज्ञासा का समाधान भी किया। दो सत्रों में बैठक हुई। प्रथम सत्र में डॉ. भागवत ने दक्षिण बिहार के संघचालकों और दूसरे सत्र में प्रांत के चुनिंदा स्वयंसेवकों से बातचीत की। उन्होंने रेशमा प्रसाद की पुस्तक भारतीय वांग्मय एवं कालक्रम किन्नर दर्शन का विमोचन भी किया। सरसंघचालक 3 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द
/पवन