लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी के बाद सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई

 


मुंबई, 19 सितंबर (हि.स.)। लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट नामक आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सलमान खान के आवास के बाहर डेल्टा और रिजर्व नामक दो अतिरिक्त वाहन पुलिस जवानों सहित खड़े कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एक बुर्खाधारी महिला ने सलमान खान के पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम ने धमकी देने वाली महिला और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह तीन दिन पहले सलमान खान के काफिले का पीछा करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 2 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले आरोपितों ने सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस और उसके आसपास की टोह ली थी। इन सब घटनाओं को देखते हुए गुरुवार शाम को सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान को पहले से ही जेड प्लस स्तर की पुलिस सुरक्षा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव