श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर आईईडी का पता लगाकर सुरक्षा बलों ने बड़े हादसे को टाला

 


श्रीनगर, 20 जनवरी (हि.स.) श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर आज सुरक्षा बलों ने एक आईईडी का पता लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बारामूला जिले के पट्टानी क्षेत्र के तकिया टप्पर में सड़क किनारे आईईडी लगाया था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की एक गश्ती टीम ने आईईडी का पता लगाया। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है। यह घटना गणतंत्र दिवस समारोह से एक सप्ताह से भी कम समय पहले हुई है। इस बीच विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आशंका के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह