पुंछ में आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को मिले ग्रेनेड
Oct 26, 2024, 19:29 IST
पुंछ 26 अक्टूबर (हि.स.)। पुंछ जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और उस ठिकाने से सुरक्षाबलों को कुछ ग्रेनेड और माइनी भी बरामद हुए।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के बलनोई सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने का पता चला। ठिकाने से दो हथगोले और तीन माइन जब्त किए गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों को मेंढर के मनकोट सेक्टर में गश्त के दौरान जंग लगा मोर्टार शेल मिला। बाद में बम निरोधक दस्ते ने शेल को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह