सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ बने

 


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के अधिकारी सतीश कुमार भारतीय रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 01 सितंबर से इस पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कुमार का कार्यकाल 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि सतीश कुमार ने इस वर्ष 5 जनवरी को रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) का पदभार संभाला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / आकाश कुमार राय