विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देश भर में अबतक लगाए गए 1232 स्वास्थ्य शिविर

 


नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देश भर में अब तक 1232 स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस यात्रा के तहत 203 ग्राम पंचायतों में 1232 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 1,66,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई है। शिविरों में 33,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 21,000 से अधिक भौतिक कार्ड वितरित किए गए।

इसके साथ 41,000 से अधिक लोगों की टीबी के लिए जांच की गई और 4,000 से अधिक लोगों को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफर किया गया। 24,000 से अधिक लोगों की एससीडी के लिए जांच की गई और 1100 को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफर किया गया। उच्च रक्तचाप और मधुमेह के लिए लगभग 1,35,000 लोगों की जांच की गई और 10,000 से अधिक लोगों को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफर किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की। तत्काल सेवाओं की सुविधा के लिए, डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों द्वारा विभिन्न शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में नागरिकों को सूचित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए इस यात्रा का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल