संजय जाजू ने सूचना एवं प्रसारण सचिव का पदभार संभाला
Feb 5, 2024, 15:05 IST
नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.) आईएएस अधिकारी संजय जाजू ने सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया।
संजय जाजू वर्ष 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में अपने कैडर राज्य तेलंगाना में कार्यरत थे।
इस पद पर पहले कार्यरत अपूर्व चंद्रा को स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अपूर्व चंद्रा महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल