संघ प्रमुख भागवत आज जयपुर आएंगे
Jan 17, 2024, 12:53 IST
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार को एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे।
संघ के जयपुर विभाग के प्रचार प्रमुख अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ. भागवत बुधवार शाम को ट्रेन से जयपुर पहुंचेंगे। वे यहां संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेशचंद्र अग्रवाल के पुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। डॉ. भागवत गुरुवार की सुबह जयपुर से प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन