सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने भितिहरवा आश्रम में कलाकृति बना कर दिया स्वच्छता का संदेश

 


-केंद्रीय राज्यमंत्री ने की सराहना

पूर्वी चंपारण,22 सितम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम के थीम पार्क में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने रेत पर आकर्षक कलाकृति उकेर कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बीते 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली 15 दिवसीय स्वच्छता उत्सव के अवसर पर तीन दिनों के कठिन परिश्रम के बाद 5 टन बालू के रेत से मधुरेन्द्र ने महात्मा गांधी की स्वच्छता ही सेवा की कलाकृति उकेरी जिस पर लिखा संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता।मधुरेन्द्र की यह कलाकृति आकर्षण का केंद्र बना है। जिसका बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेते दिखे।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की मनमोहक कलाकृति की केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने भी सराहना की है।इस मौके पर मधुरेंद्र ने 3 सेमी की पिपल के हरे पत्तों पर बेतिया डीएम की तस्वीर भी बनाकर उन्हे भेट की।

मौके पर रामनगर नगर विधायक भागीरथी देवी, डीडीसी सुमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम, अंचलाधिकारी विवेक कुमार, डीसी शशि रंजन, मनोज प्रभाकर, विक्की कुमार, विश्वजीत कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारी, राजनैतिक हस्तियों व आमलोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंशा करते बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार