सैम पित्रोदा की 'नस्लीय' टिप्पणी कांग्रेस की दिशाहीनता का नतीजा: पीयूष गोयल

 


मुंबई, 08 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार पीयूष गोयल ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की ‘नस्लीय’ टिप्पणी के लिए कांग्रेस की दिशाहीनता को जिम्मेदार बताया है। गोयल का कहना है कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी है और वह अपने राजनीतिक प्रभाव में गिरावट के कारण विभाजनकारी भावनाओं का सहारा ले रही है।

पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा, “कांग्रेस दिशाहीन है। वे देश को तोड़ने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। उनके पास न तो कोई नेता है और न ही नेतृत्व। इस बार कांग्रेस पिछली बार की तुलना में आधी सीटों पर रह जाएगी। ऐसी स्थिति में उसके पास ऐसे विवादास्पद बयान देने के अलावा और कोई काम नहीं है।”

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सैम पित्रोदा की ‘नस्लीय’ टिप्पणी पर कहा, “मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं लेकिन क्या वह घोषणापत्र समिति के सदस्य हैं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और क्या वह इसी देश में रहते हैं? वह विदेश में रहते हैं। उनके मुद्दों को देश का मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ जनता के मुद्दे हैं और दूसरी तरफ सैम पित्रोदा अमेरिका से क्या कह रहे हैं, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है, न ही यह कोई मुद्दा है और न ही यह देश उनकी बात पर प्रतिक्रिया देना चाहेगा।”

दरअसल, पित्रोदा ने एक बयान में भारत को एक ऐसे देश के रूप में परिभाषित किया, जहां लोग विभिन्न भाषाओं, धर्मों और परंपराओं की सराहना करते हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि दक्षिण में लोग अफ्रीकियों से मिलते-जुलते हैं और पूर्व में लोग अरब और चीनी से मिलते जुलते हैं, जिससे विवाद पैदा होता है और विविधता में एकता के उनके संदेश पर ग्रहण लग जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत