साकीनाका में 9 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, दो नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम ने साकीविहार रोड पर हंसा इंडस्ट्रियल इस्टेट के पास से दो नाइजीरियाई नागरिकों को 9 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम को शुक्रवार रात को ड्रग के साथ दो विदेशी नागरिकों के आने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने हंसा इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने निगरानी रखी थी। जब दोनों संदिग्ध मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली। दोनों के बैग में नशीली दवाओं के 88 बड़े कैप्सूल पाए गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अपने कब्जे में ले लिया। बरामद ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 करोड़ रुपये आंकी गई है। साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम दोनों आरोपितों से मुंबई शहर में ड्रग्स सप्लाई के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/दधिबल