संसद में हंगामा करने वाला सागर शर्मा दो साल बेंगलुरु में था
लखनऊ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। लोकसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान संसद कक्ष में घुसकर हंगामा करने वालों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला सागर शर्मा भी शामिल था। दो दिन पहले वो दिल्ली में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात परिवारवालों को बताकर घर से निकला था। बुधवार को इस घटना में उसका नाम आने पर परिवार वाले स्तब्ध हैं और उन्होंने इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं होने की बात बतायी है।
संसद में हुई इस घटना के बाद जब एक आरोपित का नाम लखनऊ से जुड़ा तो पुलिस कमिश्नरेट टीम पूरी तरह सतर्क हो गई। आलमबाग थाने की पुलिस और कई अधिकारी आरोपित के घर पहुंच गए। भारी पुलिस फोर्स को देखकर घर वाले और पड़ोसी डर गए। इस दौरान पुलिस की टीम ने परिवार के लोगों को अलग-अलग कर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में छोटी बहन माही शर्मा ने बताया कि उसके परिवार में उसे मिलाकर कुल चार सदस्य है। पिता रोशनलाल शर्मा कारपेंटर है। भाई के अगस्त माह बेंगलुरु से वापस लौटने के बाद पिछले दो माह से ई-रिक्शा चला रहे हैं। भाई दो साल तक बेंगलुरु में थे। उसे इस घटना की जानकारी टेलीविजन से पता चली है।
मां का कहना है कि सागर दिल्ली में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से गया था। जब इस घटना में सागर का नाम सामने आया तो वह खुद चकित है। इधर पड़ोसियों से पूछने पर पता चला है कि सागर का परिवार करीब 15 सालों से यहां पर किराये के मकान में रह रहा हैं। सागर का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। हालांकि अब पुलिस और यूपी की जांच टीम इस सागर शर्मा का बेंगलुरु कनेक्शन खंगाल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश