गिरिराज सिंह कल दो दिवसीय भूमि संवाद का उद्घाटन करेंगे

 


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को दो दिवसीय भूमि संवाद VIII का उद्घाटन करेंगे।दिल्ली में 8 और 9 फरवरी को आयोजित दाे दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भूमि संसाधन विभाग द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान भूमि प्रबंधन आधुनिकीकरण में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना विषय पर चर्चा होगी।

इस सम्मेलन में राज्य के राजस्व व पंजीकरण सचिव और पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) अधिकारियों से युक्त राज्य प्रतिनिधिमंडल प्रमुख केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों और अन्य हित-धारकों के प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन में भाग लेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में भूमि प्रबंधन के आधुनिकीकरण में अच्छी प्रथाओं से संबंधित कई विषयों को शामिल किया जाएगा। यह सम्मेलन केंद्र और राज्य व केंद्रशासित प्रदेश सरकारों और संस्थानों सहित विभिन्न हित-धारक समूहों के वक्ताओं और प्रतिभागियों के एक विविध समूह को एक साथ लाएगा। यह सम्मेलन ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान, नवाचारों को प्रदर्शित, सफल केस अध्ययनों को साझा, समाधानों की पहचान, भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करने और विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में संभावित उपयोग पर पारस्परिक सीखने के अवसर प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल