संघ प्रमुख भागवत शुक्रवार से राजस्थान के 5 दिवसीय प्रवास पर

 


जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत राजस्थान के पांच दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को अलवर पहुंचेंगे।

जयपुर प्रांत के प्रांत संघचालक महेन्द्रसिंह मग्गो ने गुरुवार को बताया कि डॉ. भागवत 13 से 17 सितंबर तक राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में सम्मिलित होंगे और दायित्ववान कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। 15 सिंतबर को प्रातः इंदिरा गांधी खेल मैदान में स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 17 सितंबर को अलवर से पावटा जाएंगे, जहां महामृत्युंजय महायज्ञ में सम्मिलित होंगे। इसी दिन शाम को पावटा से प्रस्थान करेंगे।

प्रांत संघचालक ने बताया कि कार्यकर्ताओं के प्रबोधन की दृष्टि से सरसंघचालक का देशभर में प्रवास होता है। इसी क्रम में उनका जयपुर प्रांत का प्रवास है। वर्ष 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष में संघ कार्य के विस्तार एवं समाज परिवर्तन के कार्यों को गति प्रदान करने जैसे विषयों पर भी वे चर्चा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर