संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत में किया पौधरोपण

 


हमीरपुर, 16 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने जिला के टिप्पर में संघ के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को पौधरोपण कर शिक्षार्थियों और सर्व समाज का पर्यावरण सरंक्षण करने का संदेश दिया।

संघ प्रमुख डॉ भागवत ने पेड़ों की त्रिवेणी अर्थात वट, पीपल एवं नीम के तीन पौधों का रोपण ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास परिसर टिप्पर में किया। उन्होंने त्रिवेणी वृक्षों का रोपण कर स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन का मंत्र भी दिया।

डॉ भागवत ने आज आए हुए शिक्षार्थियों की जिज्ञासा समाधान के सत्र में भाग लिया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। अपना तीन दिवसीय प्रवास पूर्ण करने के बाद डॉ भागवत अपने अगले गंतव्य स्थान की ओर आज सायं प्रस्थान कर गए।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल / सुनील/प्रभात