आरएसएस प्रमुख डॉ. भागवत 6 अप्रैल को गुजरात के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे

 


-भरूच और वडोदरा में प्रबुद्ध जनों के साथ वार्ता

अहमदाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। इस दौरान वे भरूच और वडोदरा में प्रबुद्ध जनों के साथ वार्तालाप करेंगे। बाद में अहमदाबाद होते हुए गुजरात से बाहर के लिए रवाना होंगे।

गुजरात में लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा। इसके साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को एक साथ वोट डाले जाएंगे।

इससे पूर्व आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 6 अप्रैल को गुजरात के तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे। इन तीन दिनों में वे दो दिन भरूच और वडोदरा में प्रबुद्ध जनों के साथ बातचीत करेंगे। बाद में रविवार रात अहमदाबाद जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 8 अप्रैल को वे अहमदाबाद से ही गुजरात से बाहर के कार्यक्रमों के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव