आरईसी और डीवीसी ने दामोदर घाटी के विकास के लिए किया 588 करोड़ रु. का करार

 


नई दिल्ल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। विद्युत मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड ने दामोदर घाटी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा परियोजनाओं को मजबूत करने के लिए 588 करोड़ रुपये के विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी और रिर्जब बैंक से एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन) की मान्यता प्राप्त आरईसी लिमिटेड ने यह करार दामोदर घाटी प्राधिकरण (डीवीसी) के साथ किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि समझौते पर आरईसी क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता के वरिष्ठ मुख्य परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार साहू और डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (वित्त) दुर्गेश मैती ने डीवीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस. सुरेश कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। आरईसी और डीवीसी ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार, दक्षता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, इसमें शामिल सभी हितधारकों के लिए सकारात्मक बदलाव और समृद्धि लाने के प्रति अपने समर्पण पर दृढ़ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र